
Hardoi : जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से नवागत एसपी अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइंस में एक औपचारिक
कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने एसपी को सलामी देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान एसपी मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता के साथ पुलिस का विश्वास और सहयोग मजबूत करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी पहली जिम्मेदारी है। जवानों को कानून का पालन करते हुए संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ सेवा करने की हिदायत दी। उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी एसपी को शुभकामनाएं दी और जिले में उनकी सफल सेवाओं की कामना करी।