कन्नौज : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, हाईवे पर देर रात जा रहा था पैदल

गुरसहायगंज, कन्नौज। ट्रेन छूट जाने के बाद पैदल जा रहे 30 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
शुक्रवार की देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजलामऊ के निकट गाजियाबाद कानपुर ग्रीन हाईवे पर छिबरामऊ की ओर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे हैं 30 वर्षीय युवक के टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की जेब में गुरसहायगंज से लखनऊ ट्रेन का टिकट मिला है।

आशंका जताई जा रही है कि वह लखनऊ जाने के लिए स्टेशन पर गया और इसके बाद ट्रेन छूट जाने पर वह वापस घर पैदल जा रहा था की हादसा हो गया। सराय प्रयाग चौकी प्रभारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को फोटो भेज कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने NDA के चार बड़े नेताओं पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानिए कौन हैं नेता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें