
देहरादून। चमोली के नंदानगर क्षेत्र में आपदा का आज तीसरा दिन है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। अब तक मलबे से 7 शव बरामद किए जा चुके हैं और दो लोग जीवित बचाए गए हैं। अभी भी तीन लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह धामी आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनके हालात का जायजा लेंगे।
नंदानगर और आसपास के इलाकों में पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों के सहयोग से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुंतरी, धुर्मा और फाली गांव में 27 से 30 भवन और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, यह आपदा 17 सितंबर की रात हुई अतिवृष्टि के कारण हुई थी। पहले 12 लोग मलबे में लापता हुए थे, जिनमें से अब 7 की मौत हो चुकी है और 2 को सुरक्षित बचाया गया है।
सीएम धामी ने पहले ही दिन से प्रभावित इलाकों पर निगरानी बनाए रखी है और अधिकारियों को रेलीफ व बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, विद्युत और नेटवर्क कनेक्टिविटी शीघ्र बहाल करने के साथ-साथ आश्रय, भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सक और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़े – बड़ा हादसा : जींद में सरकरी शिक्षक के घर में आग लगने से दर्दनाक मौत











