इस क्रिकेटर से माधुरी को पहली नजर में हुआ था प्यार, लेकिन एक गुनाह से उतर गया इश्क का खुमार

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस थी. माधुरी दीक्षित पर कितने ही अभिनेता अपनी जान छिड़कते थे. जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर माधुरी के मुरीद थे लेकिन माधुरी ने इन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं दी. वहीं माधुरी, संजय दत्त को पसंद को करती थी मगर उनका दागदार अतीत उनको रास नहीं आता था.

लेकिन तमाम बॉलीवुड अभिनेताओं से परे एक क्रिकेटर थे जिनको देखते ही माधुरी का दिल हाथ से फिसल गया था और उनको अपना दिल दे बैठी थी. चलिए बताते हैं कौन थे वो क्रिकेटर.

पहली नजर में प्यार

माधुरी दीक्षित एक मैग्जीन के फोटोशूट के सिलसिले में क्रिकेटर अजय जडेजा से मिली थी. अजय जडेजा गुजरात की एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और साथ ही खेल में भी इनका पारिवारिक दबदबा काफी ज्यादा है. माधुरी के लिए अपना भविष्य संवारने का इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है. बस फिर दोनों की लव स्टोरी शुरु हो गई. जिस वक्त माधुरी और जडेजा की प्रेम-कहानी सुर्खियां बनकर सबके सामने आने लगी, पूरे बी-टाउन में तहलका मच गया.

माधुरी का टूटा दिल

माधुरी ने एक निर्माता को जडेजा को फिल्म में लेने की सिफारिश भी की थी. फिल्म भी ऐलान हो गई थी. मगर माधुरी के प्यार का असर अजय जडेजा का क्रिकेट करियर पर दिखने लगा था, मीडिया ने खूब जमकर जडेजा की लानत-मलानत शुरु कर दी. वही जडेजा की फैमिली भी इससे नाराज थी. क्रिकेट में खराब होता करियर और परिवार का दबाव दोनों के प्यार के बीच गले की हड्डी बन लटकने लगा, जिसके कारण जडेजा ने माधुरी दीक्षित से दूरियां बनाली, वहीं अजय जडेजा का नाम एक मैच फिक्सिंग में भी जुड़ गया था. और इसी के साथ इस प्रेम कहानी का अंत हो गया.

माधुरी ने भी जडेजा के बाद डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली और बॉलीवुड छोड़ के विदेश चली गई. मगर बाद में वह इंडिया लौट आई. अब माधुरी बड़े पर्दे पर कम और छोटे पर्दे पर ज्यादा नजर आती हैं। माधुरी कई डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए’, ‘सो यू थिंक यू कैन डांस- अब इंडिया की बारी’ में एक जज के रूप में दिखाई दीं हैं। वही अजय जडेजा ने भी ‘खेल’ और ‘पल पल दिल के पास’ जैसी फिल्मों में काम किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें