बड़ा हादसा : जींद में सरकरी शिक्षक के घर में आग लगने से दर्दनाक मौत

जींद : हरियाणा के जींद जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। अमरेहड़ी गांव में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक सरकारी स्कूल शिक्षक आग में झुलसकर अपनी जान गंवा गए।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जुलाना के जैजैवंती गांव के रहने वाले थे और पिछले सात-आठ सालों से अमरेहड़ी गांव में किराए के मकान में अकेले रह रहे थे। राजकुमार खेड़ा खेमावती गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों को पढ़ाते थे।

घटना के समय राजकुमार अपने कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं और आग की लपटें देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक राजकुमार की झुलसकर मौत हो चुकी थी।

मृतक राजकुमार की पत्नी भिवानी में नर्स हैं और ड्यूटी के कारण सप्ताह में केवल एक-दो दिन ही घर आती थीं। उनका एक बेटा भी है, जो वर्तमान में बाहर रहता है।

ये भी पढे़ – हाईकोर्ट का सवाल : जालावाड़ स्कूल हादसे के बाद भी जर्जर भवनों पर पहले क्यों नहीं किया गया सुधार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें