हमेशा सलवार सूट पहनकर ही क्यों नाचती हैं सपना चौधरी, वजह हैरान कर देगी

सपना चौधरी महज 12 साल की उम्र में सिंगिंग और डांसिंग करने लगी थीं। उस वक्त सपना के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह डांस शो के दौरान कुछ और ड्रेस पहन लें। अगर आप सपना चौधरी को पसंद करते हैं और आपने कभी गौर किया होगा तो देखा हेागा कि सपना अक्सर ही सलवार सूट पहनकर डांस करने लगीं। ऐसे में सवाल उठता है कि सपना अच्छी खासी कमाई होने के बाद अब भी सपना सलवार सूट में ही क्यों डास करती हैं?

कई लोग सोचते थें कि सपना तो अब इतनी बड़ी सेलिब्रिटी भी हो गई हैं लेकिन आज भी वो सलवार सूट ही पहनकर डांस करती हैं, इस बारे में जब एकबार सपना से पूछा गया था तो उन्होने खुद बताया कि वो सलवार सूट में डांस करते हुए मैं सहज महसूस करती हूं। बैकलेस पहनकर स्टेज शो करना मुझे सही नहीं लगता। मेरे शो में परिवार भी शामिल होते हैं। ऐसे में मुझे सलवार सूट पहनकर डांस करना ही ठीक लगता है।

हालांकि निजी जिंदगी में सपना चौधरी अपनी ड्रेस को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई सपना चौधरी की तस्वीरे है। इन तस्वीरों में सपना ट्राउजर-टॉप के अलावा कई और वेस्टर्न कपड़ों में नजर आई।

सपना चौधरी के पहले गाने की बात करें तो उनका पहला गाना ‘सॉलिड बॉडी’ सुपरहिट हो गया था, जिसके बाद ये हरियाणा ही नहीं बल्कि कई राज्यों तक फैलती चली गई। यही नहीं सपना ने कई फिल्में की हैं और यूट्यूब पर उनके गाने धूम मचा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें