Shimla : आधी रात को एटीएम लूटने की कोशिश, CCTV में कैद हुआ बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

शिमला : लूट के मकसद से बदमाश आधी रात को एटीएम के कैबिन में घुसा और एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि आरोपी मशीन तोड़ने में सफल नहीं हो पाया, लेकिन उसने एटीएम को नुकसान जरूर पहुंचाया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें और गतिविधियां एटीएम कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। घटना की जानकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक को मिली और उन्होंने अज्ञात शख्स के ख़िलाफ़ पुलिस में केस दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामला शिमला जिला के चौपाल थाना क्षेत्र में सामने आया है।

मामले के अनुसार 18 सितंबर को चोपाल बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की नीयत से एसबीआई की एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया। घटना रात करीब एक बजे की है। घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चोपाल नथु राम जस्टा को मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और थाना चौपाल में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में शाखा प्रबंधक ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि लगभग 01:00 बजे एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सका। आरोपी ने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त किया है।

शिकायत मिलने के बाद थाना चौपाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(2), 305(ई), 62 और 324(2) के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि फुटेज से आरोपी के हुलिये और गतिविधियों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं। आरोपी नेपाली मूल का पाया गया है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़े – Rajasthan : जयपुर सेंट्रल जेल से भागे दो कैदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें