
- एक उच्चाधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए खंड विकास अधिकारी
सीतापुर। परसेंडी के तत्कालीन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) धनंजय सिंह पर हुई एक कार्रवाई ने जिले के विकास भवन में गहरा असंतोष पैदा कर दिया है। इस कार्रवाई को अन्य खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) एक विभागीय अधिकारी की कार्यशैली से जोड़कर देख रहे हैं और इसे लेकर उनमें जबरदस्त आक्रोश है।
गुप्त बैठक में फूटा बगावत का सुर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों ने विकास भवन के एक कार्यालय में एक गुप्त बैठक की। इस बैठक में सभी के बगावती सुर फूट पड़े और उन्होंने एकजुट होकर कहा कि यदि विभागीय अधिकारी की कार्यशैली ऐसे ही बनी रही तो वे काम नहीं कर पाएंगे। यह बैठक एक तरह से उच्चाधिकारी के खिलाफ एक सुनियोजित लामबंदी का हिस्सा मानी जा रही है।
परसेंडी बीडीओ पर कार्रवाई का कारण
सूत्रों की मानें तो खंड विकास अधिकारी परसेंडी को जनपद के विकास भवन एक अधिकारी का कहना ना मानना भारी पड़ा है। उन पर अनुशासनहीनता और प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अन्य खंड विकास अधिकारी इसे सिर्फ एक अधिकारी पर हुई कार्रवाई नहीं मान रहे, बल्कि इसे एक साजिश के तहत दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं।
शासन प्रशासन की चुनौती
अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। एक तरफ खंड विकास अधिकारियों की एकजुटता और दूसरी तरफ एक विभागीय अधिकारी पर लगे आरोप, इस स्थिति को और जटिल बना रहे हैं। यदि समय रहते इस मामले का समाधान नहीं किया गया तो जिले के विकास कार्यों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
तीन खंड विकास अधिकारियों को जारी की गई नोटिस
अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि मनरेगा की सामग्री आपूर्ति में तीन खंड विकास अधिकारियों के द्वारा ओवर भुगतान करने के मामले में उन्हें सीडीओ की तरफ से नोटिस जारी की गई है। जिससे उन तीनों खंड विकास अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मनरेगा भुगतान बना विवाद की जड़
बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद की जड़ मनरेगा से संबंधित भुगतान है। जिले के तीन खंड विकास अधिकारियों पर मनरेगा सामग्री का ओवर भुगतान करने का आरोप है। सूत्रों की मानें तो इन्ही तीन खंड विकास अधिकारियों में से एक अधिकारी बैठक के बाद सीडीओ से मिलने के लिए उक्त खंड विकास अधिकारी से सीडीओ ने मिलने से इंकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि ओवर भुगतान करने वाले तीन खंड विकास अधिकारियों को सीडीओ ने नोटिस जारी की है, जिससे उनमें हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े : Kushinagar : कुशीनगर में देर रात पुलिस विभाग में मची हलचल! दो थानेदार सहित 33 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर