मथुरा : ऑक्सीजन प्लांट के पास खड़ी एम्बुलेंसों में लगी आग, बाल-बाल बचा स्वास्थ्य केंद्र

कोसीकलां, मथुरा। कोसीकलां नगर क्षेत्र के शेरगढ़ रोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झुलसने से बच गया, जब परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के पास खड़ी तीन कबाड़ एम्बुलेंसों में अचानक आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड तथा नगर पालिका की टीम को सूचना दी गई। सूचना के तुरंत बाद पहुंची नगर पालिका की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़ पर पिछले काफी समय से कबाड़ की एंबुलेंस की तीन गाड़ियां खड़ी थीं। शुक्रवार की सुबह गाड़ियों में अचानक आग लग गई। ऑक्सीजन प्लांट के पास खड़ी गाड़ियों में आग लग जाने की सूचना ने कर्मचारियों के हाथ पांव फुला दिए। आग इतनी भीषण थी कि लपटों को देखकर आसपास लोग जमा होने लगे।सूचना पर सभासद बच्चू तंवर भी मौके पर पहुंच गए । नगर पालिका टीम को सूचना दी। नगर पालिका से आए टैंकर ने भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

हो सकता था बड़ा हादसा

गनीमत रही कि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले नगर पालिका के टैंकर मौके पर पहुंच गया । टैंकर अगर लेट हो जाता तो एम्बुलेंसो के पास में लगे ऑक्सीजन प्लांट में आग लग सकती थी जिससे बड़ा हादसा हो जाता। हाइवे पर जाम में फंस जाने के कारण देरी से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने भी बाद में आकर बची हुई आग पर काबू पाया।

कंडम खड़ी गाड़ियों को लेकर अधिकारी दे चुके हैं पत्र

तीन एम्बुलेंस गाड़ियों में आग लगने को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है जिसकी वजह से हादसा हुआ है। तीनों गाड़ी कंडम हालत में थीं । जिनके निस्तारण के लिए उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र दे चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।

यह भी पढ़े : Kushinagar : कुशीनगर में देर रात पुलिस विभाग में मची हलचल! दो थानेदार सहित 33 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें