
Kushinagar : कुशीनगर में देर रात पुलिस विभाग में भारी हलचल मच गई। गोरखपुर रेंज के एडीजी अशोक मुथा जैन ने पशु तस्करों के साथ मिलीभगत और लापरवाही के आरोपों पर एक साथ 33 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा नीट छात्र की हत्या किए जाने के बाद प्रदेश में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की खबर विभाग में चर्चा का विषय बन गई है।
किन-किन पर हुई कार्रवाई?
- तमकुहीराज एसओ सुशील शुक्ला – लाइनहाजिर
- कुशीनगर चौकी प्रभारी – लाइनहाजिर
- बहादुरपुर चौकी प्रभारी – लाइनहाजिर
- तीनफेडिया चौकी प्रभारी – लाइनहाजिर
- हाटा कोतवाली के SSI – लाइनहाजिर
इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी कार्रवाई के दायरे में हैं।
सूत्रों के अनुसार, पशु तस्करी के नेटवर्क में पुलिस की संलिप्तता और संरक्षण की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। एडीजी को मिली रिपोर्ट में कई थानों और चौकियों पर मिलीभगत का जिक्र था। इसके बाद RT मैसेज के जरिए देर रात आदेश जारी किए गए और कार्रवाई तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई।
इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का एक साथ लाइनहाजिर होना विभाग में हड़कंप मचा रहा है। माना जा रहा है कि आगे और भी नामों पर कार्रवाई हो सकती है। एडीजी की इस सख्ती का संदेश है कि पशु तस्करों से सांठगांठ किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े : आज गुजरात में पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे भावनगर में 34,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात