Mirzapur : आईजी ने पुलिस अधीक्षकों संग बैठक कर आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था और अपराध नियत्रंण की समीक्षा की

  • “मिशन शक्ति 5.0” विशेष अभियान व प्रत्येक थानों पर “मिशन शक्ति केन्द्र” के शुभारम्भ के सम्बन्ध में दिये आवश्यक निर्देश
  • डीजीपी द्वारा जारी उ0 प्र0 पुलिस की 10 प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में किया ब्रीफ
    कहा- कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की मंशा रखने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही

Mirzapur : पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्र के जनपद मीरजापुर व भदोही के पुलिस अधीक्षकगण के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का सम्पूर्ण समाधान दिवस/समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट, व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जनपद के टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, 14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कठोरतम कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये। गो-तस्करों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उनके आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी चल/ अचल सम्पत्ति को जब्त कराये जाने का निर्देश दिये गये, ।

साथ ही गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को शासनादेश के तहत जब्त कराये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। गोवध अधि0, पशु क्रुरता अधि0, आबकारी अधि0, चिन्हित माफिया, महिला सम्बन्धी अपराध, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध में विवेचना समय से पूर्ण करके निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। इसके अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि पॉक्सो एक्ट सम्बन्धी मुकदमों में अतिशीघ्र विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण की जाए। न्यायालय में विचाराधीन वादों में प्रभावी पैरवी करते हुए ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अधिक से अधिक सजा दिलायी जाए एवं पेशेवर जमानतदारों का चिन्हांकन कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराते हुए जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करायी जाए। मादक पदार्थ के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन-02 अभियान के तहत दो माह के अन्दर थाना परिसर में खड़े वाहनों का निस्तारण कराये जाने एवं ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से साक्ष्य संकलन करने व विवेचनाओं के निस्तारण में वैज्ञानिक एवं इलेक्ट्रॉनिक विधि का उपयोग करने के सम्बन्ध में दिये गए विस्तृत निर्देश।

आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा/मूर्ति विसर्जन आदि त्यौहारों की तैयारियों एवं उनको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये। आगामी त्यौहारों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ डयूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। डयूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं का पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए।

इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि जनपदों में स्थापित दुर्गा पूजा पण्डालों का भौतिक रुप से निरीक्षण किया जाए, आयोजकों के साथ बैठक कर पण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पण्डालों में अग्नि निरोधक उपकरण लगाये जाए एवं प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग बनाये जाने हेतु निर्देशित करें । प्रमुख मंदिरों, दुर्गा पूजा पण्डालों, मूर्ति विर्सजन मार्गों व घाटों का निरीक्षण कर लिया जाए एवं मंदिरों व घाटों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध व पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जाए । जनपदों के भीड़-भाड़, संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों व जुलूस मार्गों तथा धार्मिक स्थलों के आस पास पर्याप्त पुलिस बल के साथ नियमित रुप से पैदल गस्त व प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग करायी जाए । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अवांछनिय तत्वों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं एण्टीरोमियो स्क्वाड की ड्यूटी लगायी जाए ।

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के निमित्त चलाये जा रहे “मिशन शक्ति 5.0” विशेष अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा राज्य के प्रत्येक थानों पर “मिशन शक्ति केन्द्र” का शुभारम्भ किये जाने तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर, वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस द्वारा खण्डन करते हुए भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले पर आवश्यक कार्यवाही की जाय। इसके अतिरिक्त स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा भी गुप्त रुप से विभिन्न गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की मंशा रखने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें