Jhansi : पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, पति तीन साल के बेटे को लेकर हुआ फरार

गिरफ्तार हुए दोनों सहयोगी

Jhansi : झाँसी जिले के मऊरानीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वैवाहिक विवाद के चलते पत्नी के इनकार के बाद गुस्साए पति ने तीन साल के मासूम बेटे को जबरन उठाकर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद से चल रहा विवाद

जानकारी के मुताबिक, मऊरानीपुर की रहने वाली वर्षा जोशी की शादी करीब पांच साल पहले पंजाब के जालंधर जिले के गोराया कस्बे निवासी रमन से हुई थी। शादी के बाद वर्षा को पता चला कि उसके पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। इस खुलासे के बाद दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया। हालात बिगड़ने पर वर्षा अपने मायके मऊरानीपुर आकर रहने लगी।

करीब दो साल बाद वर्षा ससुराल वापस गई, लेकिन रिश्तों में दरार बरकरार रही। हाल ही में 6 सितंबर को मायके वाले वर्षा को दोबारा मऊरानीपुर ले आए।

पत्नी को मनाने पहुंचा पति

18 सितंबर को रमन अपने दो साथियों के साथ मऊरानीपुर पहुँचा और पत्नी से ससुराल चलने का दबाव बनाने लगा। लेकिन वर्षा ने साफ शब्दों में उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। पत्नी का जवाब सुनकर रमन भड़क गया और अचानक तीन साल के बेटे को गोद में उठाकर मौके से भाग खड़ा हुआ।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर रमन के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की कार्रवाई

मऊरानीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और फरार आरोपी पति की तलाश तेज कर दी गई है। साथ ही, मासूम की सुरक्षित बरामदगी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

परिवार में बढ़ी चिंता

बेटे के अचानक उठाकर ले जाने से वर्षा और उसके मायके के लोग बेहद चिंतित हैं। परिजनों ने पुलिस से बच्चे को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग मां-बेटे के हालात को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें