
- पर ड्राप मोर क्राप- माइक्रोइरीगेशन कार्य के कमेटी गठित कर दिए जांच के आदेश
- आईजीआरएमस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में 1775 फीडबैक असंतुष्ट होने पर कि नाराजगी व्यक्त
Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सीएम डैश बोर्ड विकास कार्य/राजस्व कार्यों की जिला अनुश्रवण पुस्तिका की समीक्षाकरते हुए जनपद की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यों में आईजीआरएस में प्राप्त रैंकिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 4083 शिकायतों के निस्तारण पर 1775 असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर संबंधित विभागाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए निस्तारण में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विकास कार्यों में प्रदेश स्तर पर 17वीं रैंक पाए जाने पर असन्तोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनेक विभाग अपनी रैंकिंग में सुधार ला सकते हैं,ऐसे विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले और वह उनका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सके।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में संतोषजनक रैंक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और 4083 निस्तारित शिकायतों के फीडबैक में 1775 असंतुष्ट फीडबैक पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकारते हुए निस्तारण में गुणवत्ता लाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, डीएफओ नीरज कुमार आर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, डीडीओ सुनील कुमार,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी, डीएसटीओ डॉ. अर्चना सिंह, एडिशनल डीएसटीओ के बी गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।