Sitapur : सीतापुर के बाजार में ‘टैक्स का तांडव’, जीएसटी टीम के छापे से मचा हड़कंप

Sitapur : शुक्रवार की दोपहर सीतापुर का लालबाग बाजार उस समय दहशत में आ गया, जब जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम ने एक मशहूर ज्वैलरी शोरूम पर अचानक धावा बोल दिया। यह सिर्फ एक रूटीन जांच नहीं थी, बल्कि एक गंभीर ऑपरेशन था जिसने पूरे सर्राफा बाजार को सकते में डाल दिया।

​क्यों निशाने पर आया अन्नी भैया ज्वैलर्स’?

​जानकारी के मुताबिक, टीम ने अग्रि भैया ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचते ही पुलिस के साथ मोर्चा संभाला और दुकान के दरवाजे बंद कर दिए। सूत्रों की मानें तो टीम के पास जीएसटी हेराफेरी और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की पुख्ता शिकायत थी। दुकान में रखे हर दस्तावेज, गहने और रजिस्टर की बारीकी से जांच शुरू हुई।

चौंकाने वाला तथ्य आया सामने

​जांच में जो सामने आया, वो चौंकाने वाला था। बताया जा रहा है कि यहां ग्राहकों को पक्का बिल देने से बचा जाता था। इसके बजाय, लेनदेन को ‘बकाया’ के रूप में एक अलग रजिस्टर में दर्ज किया जाता था। जब ग्राहक बाद में पैसे देते थे, तो उस लेनदेन का कोई हिसाब नहीं रखा जाता था। यह तरीका सरकार को करोड़ों का चूना लगाने की साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।

​बाजार में सन्नाटा, व्यापारियों में खौफ

​जैसे ही इस छापेमारी की खबर फैली, लालबाग बाजार में सन्नाटा पसर गया। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें तुरंत बंद कर दीं, जबकि कुछ ने अपने स्टाफ को सतर्क कर दिया। यह सिर्फ एक दुकान की बात नहीं रही, बल्कि पूरे बाजार में एक डर का माहौल बन गया है। इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि सरकार अब टैक्स चोरी के मामलों में सख्त कदम उठाने जा रही है, और कोई भी बड़ा या छोटा कारोबारी अब बच नहीं पाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें