Prayagraj : बमबाजी करके दहशत फैलाने वाला एक युवक गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

Prayagraj : नैनी कोतवाली क्षेत्र के एफसीआई रोड पर बुधवार शाम हुई बमबाजी मामले में नैनी पुलिस ने छोटा चाका निवासी अंकुर शर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके साथी की पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके साथ मोहल्ले के ही लोगों ने मारपीट की थी, इसी को लेकर दहशत फैलाने के इरादे से उसने साथी के साथ मिलकर बमबाजी की थी। बता दें बुधवार शाम एफसीआई रोड पर शाम साढ़े सात बजे मामा भांजा की ओर से बाइक सवार दो युवक बमबाजी करते हुए नैनी की ओर भाग गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस को एक जिंदा बम मिला था। साथ बमबाजी से दारागंज निवासी हर्ष मिश्रा पुत्र धीरज मिश्र को मामूली चोट आई थी। मामले में हर्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद नैनी पुलिस व एसओजी की टीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने लगी। इसके बाद पुलिस ने आधी रात छोटा चाका गांव निवासी अंकुश शर्मा को गिरफ्तार किया।

मामले में नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक की भी तलाश की जा रही है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि दहशत फैलाने के उद्देश्य उसने बमबाजी की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें