जब-जब ये सत्ता में आते हैं तो गुंडे और माफिया सक्रिय हो जाते – बृजेश पाठक

Jaunpur : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जौनपुर दौरे के दौरान अधिकारियों संग बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा।

डिप्टी सीएम ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि “राहुल गांधी सत्ता के लिए तड़प रहे हैं। चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। जब ये चुनाव जीतते हैं तो आयोग की तारीफ करते हैं, लेकिन संभावित हार देखकर तरह-तरह के आरोप लगाने लगते हैं। यदि कोई शिकायत है तो उसे लिखित रूप से चुनाव आयोग को दें, मीडिया के जरिए जनता को गुमराह करना बंद करें। जनता इन्हें नकार चुकी है।

सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जब-जब ये सत्ता में आते हैं तो गुंडे और माफिया सक्रिय हो जाते हैं। जबकि योगी सरकार में गुंडा-माफिया देश प्रदेश छोड़कर भाग जाते हैं। जनता अब पूरी सच्चाई समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें : महेंद्र पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई – आदतन चोर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें