महेंद्र पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई – आदतन चोर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद

नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट ज़िले की महेंद्र पार्क थाना पुलिस के NS मंडी पिकेट की टीम ने गश्त के दौरान एक आदतन व सक्रिय चोर को धर दबोचा। आरोपी अभिषेक (24), निवासी भरोला गांव, के कब्जे से 5 चोरी के मोबाइल फ़ोन बरामद हुए। आरोपी कई वारदातों में पहले भी शामिल रहा है और ड्रग्स व शराब की लत पूरी करने के लिए चोरी करता था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में दर्ज़ 5 चोरी के मामले सुलझा लिए गए हैं। पुलिस की सतर्कता और तुरंत कार्रवाई से अपराध पर काबू पाने में बड़ी सफलता मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें