Banda : चिकित्सा शिविर में मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

  • स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार के तहत बिसंडा में लगा स्वास्थ्य शिविर

Banda : स्वस्थ भारत के निर्माण और महिलाओं व परिवार के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार ने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को बिसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

शुक्रवार को बिसंडा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित चिकित्सा शिविर में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया, वहीं ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व उनके परिवार को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रभारी अधिकारी मीडिया डा.अनूप सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को सीएचसी बिसंडा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.पूजा पांडेय, बाल्य विशेषज्ञ डा.संजीव, दंत रोग से डा.साजिद, शल्य चिकित्सा से डा.श्रेया कुशवाहा, मेडिसिन विभाग से डा.प्रशांत कुमार व सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डा.कमलकांत शिवहरे समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अंचल की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभियान के दौरान महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच, रोगों की समय पर पहचान, उपचार व उचित परामर्श दिया गया।

साथ ही प्रसूति सेवाओं, पोषण, परिवार नियोजन, दंत स्वास्थ्य एवं सामान्य बीमारियों की रोकथाम से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। चिकित्सकों ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी और परिवार के लोगों को स्वस्थ रखने में योगदान देने की नसीहत दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें