Bhagalpur : कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, एयर एबुलेंस से पटना भेजे जाएंगे

Bhagalpur News : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ने से शुक्रवार को हलचल तेज हो गई। वे गुरुवार को एनडीए की कार्यकर्ता सभा में शामिल होने जगदीशपुर आए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। देर रात जेएलएनएमसीएच में पैथोलॉजी जांच के बाद टाइफाइड की पुष्टि हुई।

मंत्री को लूज मोशन की गंभीर शिकायत थी। उनका इलाज जेएलएनएमसीएच के डॉ. रवि आनंद, डॉ. आनंद सिन्हा और डॉ. अमरेंद्र सिंह ने किया। वहीं, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि मंत्री को पहले से कोई बीमारी नहीं थी, लेकिन जांच में टायफाइड पाया गया।

शुरुआत में मंत्री ने भागलपुर में ही इलाज कराने की इच्छा जताई थी। हालांकि, बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेजने का निर्णय लिया गया। डीएम ने एयर एंबुलेंस का प्रस्ताव रखा जिसे मान लिया गया।

मंत्री को पटना तक एयर एंबुलेंस में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो डॉक्टर अशोक सिंह और डॉ. अमरेंद्र उनके साथ भेजे जाएंगे।

डॉ. राजकमल चौधरी ने इलाज के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की थी। इधर, मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आना-जाना लगा रहा। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर किया हमला, कहा- ‘सुबह उठो, वोटर डिलीट करो और सो जाओ…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें