Maharajganj : रेल मंत्रालय द्वारा पत्रकारों को दी जा रहीं सुविधाओं के लिए वित्त राज्य मंत्री को पत्रकारों ने सौंपे ज्ञापन

भास्कर ब्यूरो

Maharajganj : प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात कर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को पुनः बहाल करने की मांग की है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों की मांग थी कि कोरोना लॉकडाउन से पहले रेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेनों में 50% किराए में छूट मिलती थी।

जिस पर कोरोना लॉकडाउन के बाद मंत्रालय द्वारा रोक लगा दी गई थी। पत्रकारों की मांग थी कि रेल मंत्री से वार्ता कर पत्रकार हित में पत्रकारों को पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को फिर से बहाल कराने की मांग की है। वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस संबंध में जल्द से जल्द रेल मंत्री से मुलाकात कर उनकी मांगों को रखा जाएगा और पत्रकारों को पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को फिर से बहाल कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अमितेश त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, आशीष सोनी, बृजेश कुमार पांडे, अनुज शुक्ला, मनोज चतुर्वेदी, सुदेश त्रिपाठी,सुनिल पांडे, रोहित कनौजिया,अंगद शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, जेडी खान भारी संख्या में पत्रकार मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें