
Sonha, Basti : पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनहा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के कन्हैया लाल को शुक्रवार को समय 11.20 बजे ग्राम पंचायत कोरियाडीह सोनहा शिवाघाट मार्ग पर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
आरोपी के विरुद्ध बीएनएस पाक्सो एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक रविन्द्र शुक्ला, राधेश्याम वर्मा, कांस्टेबल शेषनाथ यादव शामिल रहे।