
- घटनास्थल पर डीएम पहुंच कर लिया जानकारी
Bhitauli, Maharajganj : भिटौली थाना क्षेत्र के गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर अगया पुल पर आज सुबह लगभग आठ बजे ओवरटेक के चक्कर मे तीन रोडवेज बस आपस मे टकरा गये जिससे लगभग तीस से अधिक यात्री घायल हो गये हैं। जानकारी के अनुसार दो सरकारी बस सवारी भरकर महराजगंज से गोरखपुर के लिए लगभग आठ बजे निकली।
सवारी के चक्कर मे दोनों बसों की स्पीड काफी तेज थी। दोनों एक दूसरे को पार करके आगे निकलना चाहती थी कि इसी बीच गोरखपुर से सवारी भरकर महराजगंज की ओर तीसरी बस जा रही थी। जैसे ही ये तीनो बसे जी एम मार्ग अगया मे पहुंची कि अंधा मोड होने के कारण आपस मे तीनों बसें टकरा गयी। बसों की गति तेज होने के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने के बाद एक बस अगया पुल की रेलिंग मे जा टकराई जबकि दो बसे सडक किनारे गड्ढे मे जा गिरी। दुर्घटना के बाद यात्रियों मे चीख पुकार मच गयी। सुबह तेज बारिश हो रही थी जिसके कारण स्थानीय लोगों को राहत एवं बचाव मे काफी समस्या आ रही थी। मौके पर पहुची भिटौली पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल यात्रियों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय महराजगंज भेज दिया।
जगदीश पटेल सिसवा बाबू कोतवाली, अमीन अली निचलौल, रजला पिपरा खादर भिटौली, कोइला देवी सिसवनिया सिन्दुरिया, लक्ष्मीपुर महंथ घुघली, अनिल सिंह रामपुर चकिया श्यामदेउबरवा, बैजनाथ ठूठीबारी, प्रीती ठूठीबारी, सुरेन्द्र चौहान बइठवलिया निचलौल, आरती चौहान बरगदवा, नन्हे लाल गोरखपुर, आदि तीस से अधिक यात्री घायल हो गये। सभी घायलों का महराजगंज जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मौके पर जिलाधिकारी महराजगंज पहुंचकर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।