राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर किया हमला, कहा- ‘सुबह उठो, वोटर डिलीट करो और सो जाओ…’

Rahul Gandhi Vote Chori : राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों को लेकर निरंतर मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैं।

गुरुवार को लोकसभा में नेता विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाए थे, और आज शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेजेंटेशन के साथ नए सवाल उठाए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। इसी तरह भी वोट चोरी हुई है।” राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।

इससे पहले उन्होंने गुरुवार को 31 मिनट का प्रेजेंटेशन देकर वोट चोरी के आरोप और सबूत दिखाने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर रहा है।

वहीं, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को गलत और निराधार बताया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि कोई भी नागरिक ऑनलाइन किसी का भी वोट डिलीट नहीं सकता। यदि किसी का वोट डिलीट किया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है। राहुल गांधी ने अपने साथ कर्नाटक के ऐसे वोटर्स को भी लाया था, जिनके नाम वोटर लिस्ट से गायब बताए गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिससे लोकतंत्र को नुकसान पहुंच रहा है। आयोग ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वोट डिलीट करने की प्रक्रिया पारदर्शी और न्यायसंगत है।

यह भी पढ़े : Gorakhpur : महुआचाफी कांड में गिरफ्तार तस्कर अजह हुसैन की इलाज के दौरान मौत, मरने से पहले बताए थे साथियों के नाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें