Sitapur : गोंदलामऊ सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • 417 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का उठाया लाभ

Gondlamau-Sitapur : गोंदलामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत श्स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत यह शिविर लगाया गया। इसमें कुल 417 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी थे। मुनींद्र अवस्थी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों जैसे राम स्वरूप दीक्षित, भगौती लालता, विरजा और यूसुफ को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इसके अतिरिक्त, टीबी के मरीजों को पोषण किट भी प्रदान की गईं।कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मधुर ने किया। यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ। इसमें पुरुष और महिलाओं दोनों ने अपना इलाज कराया। मेले में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए थे। शिविर के दौरान 214 पुरुष और महिलाओं की खून, शुगर, एनीमिया और हीमोग्लोबिन जैसी विभिन्न जांचें की गईं।

सीएचसी अधीक्षक धीरज मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में जिला मुख्यालय से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार मिश्रा, सर्जन डॉ. अनूप कुमार, आयुर्वेद चिकित्सक और होम्योपैथी चिकित्सक सहित सभी सीएचसी के डॉक्टर उपस्थित थे। इस अवसर पर गोंदलामऊ मंडल अध्यक्ष सर्वेश रावत, पूर्व जिलामंत्री सूर्य बक्स सिंह, मंडल महामंत्री कल्लू सिंह, नीरज सिंह, दिलीप मिश्रा, कल्ली मंडल अध्यक्ष अतुल गौतम, बंदना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी उर्फ सीटू, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, कार्यक्रम संयोजक चंद्रभान त्रिपाठी, ऋषि द्विवेदी, मदन पाल सिंह अर्कवंशी, अनुज सिंह और धीरेंद्र अवस्थी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें