
Sultanpur : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव शुक्रवार को सुलतानपुर प्रवास पर रहीं। जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का खुले शब्दों में समर्थन किया।
जमीन घोटाले में माँ अंबी बिष्ट समेत पाँच लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर के सवाल पर उन्होंने टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया और कहा नो कमेंट, कोई और सवाल कीजिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि उन्हें तथ्यात्मक और सार्थक बातें करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था तक पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उनके मुताबिक एजेंसियों और इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाने से राजनीति नहीं चमकती। कांग्रेस से ज्यादा वोट चोरी किसने की है,चाहे बोफोर्स का मामला हो या अन्य प्रकरण।
प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए अपर्णा यादव बोलीं कि मोदी सरकार ने आतंकवाद फैलाने वालों की नींद हराम कर दी है। वहीं, अखिलेश यादव द्वारा नियुक्तियों में पीडीए की अनदेखी, सिंहवादी गूंज और शिवपाल यादव से जुड़े सवालों पर उन्होंने चुप्पी साधना ही उचित समझा।
सुलतानपुर दौरे के दौरान अपर्णा यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा वार किया, जबकि मोदी सरकार की कार्यशैली को सराहते हुए उसका समर्थन जताया।