देहरादून :  किसान से उद्योग तक हर आम व्यक्ति को मिलेगा लाभ, टैक्स दरों में 10-20% की कटौती

देहरादून : बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार को आम आदमी के लिए बड़ा गेम चेंजर बताया है। प्रत्यूष कांत ने कहा कि ये सुधार आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ाकर उसकी आर्थिकी को मजबूत करेंगे और इसे पीएम मोदी का देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट बताया। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से दैनिक जरूरत के सामान पहले की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

प्रत्यूष कांत ने बताया कि मोदी सरकार का यह निर्णय नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म है, जिसका लाभ किसानों से लेकर उद्योगों, घरों से लेकर व्यापार तक हर आम व्यक्ति तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में एक राष्ट्र-एक टैक्स की नीति के तहत देश ने आर्थिक सुधारों और समृद्धि के कई आयाम छुए हैं। वर्तमान में देश को 2 लाख करोड़ से अधिक का जीएसटी राजस्व प्राप्त हो रहा है। सरकार का मकसद इसका वास्तविक लाभ आम आदमी तक पहुँचाना है, इसलिए कई अहम क्षेत्रों में टैक्स दरों को घटाया गया है। अधिकांश वस्तुओं पर 10 से 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है।

प्रत्यूष कांत ने कहा कि इससे आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे देश में मांग बढ़ेगी। मांग बढ़ने से उद्योगों को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन उपयोग की वस्तुओं जैसे शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, बटर, घी, डेयरी प्रोडक्ट्स, सिलाई मशीन आदि पर 18 और 12 प्रतिशत का टैक्स घटाकर केवल 5 प्रतिशत कर दिया गया है। हेल्थ केयर सेक्टर में जीवन बीमा पर जीएसटी शून्य किया गया है, जबकि थर्मोमीटर, डायग्नोस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्ट्रिप जैसे उपकरणों पर अब केवल 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा।

शिक्षा से जुड़ी स्कूली सामग्रियों पर टैक्स शून्य किया गया है। किसानों को मदद देने के लिए ट्रैक्टर, ट्रैक्टर के टायर, पार्ट्स, बायो-पेस्टिसाइड, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और कई कृषि उपकरणों में टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए वाहनों की खरीद पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर आदि पर भी टैक्स में 10 प्रतिशत की कमी की गई है।

प्रत्यूष कांत ने नकारात्मक टिप्पणियों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान विभिन्न प्रकार के लगभग 17 टैक्स प्रतिदिन की महंगाई बढ़ाते थे, जिससे घर का बजट बिगड़ जाता था। इस बार की जीएसटी सुधार नीति से आम आदमी को वास्तविक राहत मिलेगी और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

ये भी पढ़े – हरिद्वार में डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों में बनाए परीक्षा केंद्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें