
Lucknow : लखनऊ के आशियाना के पॉश कॉलोनी में गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे, नशे की हालत में घर पहुंचा वकील अमित त्रिवेदी अपनी पत्नी स्वाति के साथ गाली गलौज करने लगा। पत्नी ने रोका, तो उसने बंदूक निकालकर पत्नी पर तान दी। अपनी और अपने दो मासूम बच्चियों को बचाते हुए, सास-ससुर समेत एक कमरे में बंद कर लिया। कमरा न खुलने पर, नशे में धुत्त गुस्से में आए पति ने तीन राउंड अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग कर दी।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त वकील को हिरासत में लेते हुए, 32 बोर का मेड इन इंग्लैंड रिवॉल्वर, 26 जिंदा कारतूस, 3 खोखा, 10 जिंदा कारतूस 12 बोर का, और एक एयरगन बरामद की। पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार, लाइसेंसी असलहे को जब्त कर निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
पसरा रहा सन्नाटा
आशियाना का सेक्टर जे एक पॉश कॉलोनी है। गुरुवार रात्रि को वकील द्वारा की गई हवाई फायरिंग के बाद पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त रहा। शुक्रवार को भी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा रहा। कॉलोनी में रहने वाले लोग घरों में ही बंद रहे। इस घटना को लेकर किसी ने भी बोलने से बचना चाहा।
यह भी पढ़े : पत्नी ने सुनाई पति की हैवानियत! बेटी पैदा हुई तो पेट्रोल पिलाया, पीट-पीटकर घर से निकाला