
मछरेहटा, सीतापुर। जिले में एक बार फिर पुरानी रंजिश का खून बह गया। मछरेहटा में थाना क्षेत्र के वर्मी रोड पर बदमाशों ने घात लगाकर बोलेरो सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके से आठ कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह घटना गुरुवार देर रात मछरेहटा के वर्मी रोड पर स्थित तहरापुर की पुलिया के पास की है। सहसापुर गांव के निवासी अनूप शुक्ला (30) अपने भाई के साले प्रशांत अवस्थी (26) के साथ दवा लेने मछरेहटा गए थे। बताया जाता है कि अनूप को टाइफाइड था और रात में तबीयत बिगड़ने पर वह दवा लेने निकले थे।

जब वे दवा लेकर लौट रहे थे, तभी पुलिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। अनूप के दाहिने हाथ में और प्रशांत के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
कोई पुरानी रंजिश का तो हमला नहीं
घटना की सूचना मिलते ही मछरेहटा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस को मौके से 8 कारतूस के खोखे मिले हैं। पुलिस इस हमले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। जानकारी के अनुसार, करीब एक साल पहले अनूप के भाई की हत्या हुई थी, जिसमें 14 लोग नामजद थे। इनमें से 10 आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, जबकि 4 अभी भी जेल में हैं।

पुलिस इस घटना को भी उसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा मानकर जांच कर रही है। मछरेहटा थाना अध्यक्ष प्रभात गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : घर पर नहीं था पति, भाभी से देवर बोला- ‘मेरे साथ संबंध बनाओ’, मना करने पर कर दी हत्या