
मथुरा। नवरात्रों से त्योहार का सीजन शुरू हो रहा है। दीपावली तक एक के बाद एक लगातार पर्व और त्योहार मनाए जांएगे। ऐसे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना आसान काम नहीं है। जिलाधिकारी मथुरा सीपी सिंह के निर्देश पर आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है।
कस्बा राया में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी। विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। बाजार में टीम देखते ही दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर इधर उधर हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मांट जितेन्द्र सिंह, दलवीर सिंह ने रामलीला मैदान, हाथरस मथुरा मार्ग, सादाबाद मार्ग आदि क्षेत्रो में दुकानों पर छापामार कार्यवाही की। जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने दुंकानों को बंद करना शुरू कर दिया।
इस दौरान दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिरा कर इधर उधर हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दलवीर सिंह ने बताया जिला प्रसाशन के आदेश पर लाइसेंस व मिलावटी खाद्य पदार्थ खुले कुटु के आटे की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
यह भी पढ़े : घर पर नहीं था पति, भाभी से देवर बोला- ‘मेरे साथ संबंध बनाओ’, मना करने पर कर दी हत्या