उत्तराखंड में फिलहाल राहत नहीं : देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विज्ञान केंद्र के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

केंद्र के निदेशक सी.एस. तोमर ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें