
Palghar chemical factory Explosion : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एमआईडीसी (MIDC) क्षेत्र की लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में गुरुवार शाम को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा तब हुआ जब फैक्ट्री में धातु और एसिड को मिलाने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान अचानक जोरदार ब्लास्ट से पूरा क्षेत्र दहल गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत ही पास के धवले अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।
इस दुर्घटना ने फिर से सवाल खड़े किए हैं कि पालघर के इस औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों की सुरक्षा कैसी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी, नियमित निरीक्षण और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या : तेलंगाना के निजामुद्दीन को पुलिस ने मारी गोेली, परिवार ने रखी ये मांग