निष्प्रयोज्य सामग्री का करायें आडिट और मानकविहीन पर करें वसूली: डा.आशीष गोयल

  • -नोएडा,कानपुर के कार्यों का होगा थर्ड पार्टी निरीक्षण

लखनऊ। विद्युत वितरण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जो विकास कार्य बिजनेस प्लान के अन्तर्गत कराये जा रहे है उसमें निकलने वाले निष्प्रयोज्य पुरानी सामग्री को विभागीय भण्डार गृहों में वापस जमा करायें। वापस की जा रही सामग्री का आडिट भी कराया जाये तथा जहॉ सामग्री मानक के अनुरूप वापस नहीं हुई है वहॉ जिम्मेदारी तय करते हुये कड़ी विभागीय कार्यवाई तथा वसूली की जाये। यह निर्देश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ.आशीष गोयल ने विद्युत वितरण के कार्यों की समीक्षा करते हुये दिये।

गौरतलब है कि विद्युत व्यवस्था के सुधार के लिये जो कार्य किये जाते हैं उसमें बड़ी संख्या में विद्युत सामग्री बदल कर नयी लगायी जाती है। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी सामग्री का दुरूपयोग तथा इसका अनुचित लाभ कोई भी न लें सकें, इसके लिये यह सख्त कदम उठाया गया है। प्रदेश में किसानों को नलकूप कनेक्शन आसानी से प्राप्त हो। भण्डार गृहों का प्रबन्धन ठीक रहे जिससे विद्युत सामग्री को देने में विलम्ब न हो। झटपट एवं निवेश मित्र पोर्टल पर भी कोई आवेदन लम्बित न रहे निर्धारित समय के अन्तर्गत सबको संयोजन दिये जायें। कार्यो की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिये उन्होंने थर्ड पार्टी निरीक्षण के प्रशिक्षण भी शुरू कराने के निर्देश दिये। विभागीय कार्मिकों और ठेकेदारों की क्षमता और योग्यता के विकास के लिये प्रशिक्षण व्यवस्था बनायी जाये। जिन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्ता में कमी नहीं आयी है वहॉ के अधीक्षण अभियन्ताओं को नियम 10 के तहत नोटिस दिया जाये और उनसे पूंछा जाये कि आपके यहॉ ट्रांसफार्मर क्यों फुंक रहे हैं, इसके लिये क्या कार्यवाई की। बिजनेस प्लान के तहत नोएडा तथा कानपुर में हो रहे अन्डरग्राउण्ड कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराइये जिससे इन जगहों में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता और मानक का निर्धारण किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें