
Shahjahanpur : जनप्रतिनिधिगणों द्वारा पीएम मोदी के जीवन संघर्षों, आदर्शों व भारत को सशक्त एवं समर्थ बनाने में उनकी भूमिका सहित विकसित भारत की तरफ अग्रसर विकास परक योजनाओं/परियोजनाओं आदि से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन
सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही 15 दिवसीय प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार विधायक जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा एवं महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनप्रतिनिधिगणों द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, मॉ भारती के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता व भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा-2025 का शुभारम्भ भी किया गया। जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा और महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्षों, आदर्शों व भारत को सशक्त एवं समर्थ बनाने में उनकी भूमिका सहित विकसित भारत की तरफ अग्रसर विकास परक योजनाओं/परियोजनाओं आदि से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
जनप्रतिनिधिगणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के नये कीर्तिमान बना रहा है। हमारा देश जीवन के समग्र क्षेत्रों में-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विकास के पथ पर अग्रसर है। आज पूरी दुनिया उनकी कार्यशैली व क्षमता का लोहा मान रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने वोकल फार लोकल, आत्मनिर्भर भारत, जल क्रान्ति, भारतीय संस्कृत के संरक्षक, राम मन्दिर, गुम नायको एवं शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजली, नारी शक्ति, समृद्ध किसान आदि के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अन्त्योदय के उपासक, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री मोदी ने सुशासन, नारी शक्ति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं आदि नये आयामों के साथ नया भारत गढ़ रहे है। हमे उनसे प्ररेणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उनके जीवन दर्शन, संघर्षों व आत्म बल से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की तरह मानवता व देश के शिल्पकार पीएम मोदी हैं। उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी को भी जीवन में नये आयाम स्थापित करने के प्रयास के साथ-साथ विकसित भारत@2047 में अपनी अपनी जिम्मेदारियों, कर्तव्यों एवं भूमिका का निर्वहन करते हुए भागीदार बनना है।
छायाचित्र प्रदर्शनी में मा0 प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन के विविध आयामों को समाहित करते हुए अवलोकित किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा जन सामान्य को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाएगा।