Basti : समाज के नवनिर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम है – नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Basti : बस्ती में प्रेस क्लब के सभागार में पूर्वाचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव की पांचवीं पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज के निर्माण, जनजागरण और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो शासन प्रशासन को जवाबदेह बनाते हुए जनता की आवाज को मंच प्रदान करती है।

डॉ. श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और सादगीपूर्ण जीवन को उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके आदर्श पर चलकर बस्ती और पूर्वाचल के कई लोग पत्रकारिता में अपना योगदान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने भी स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव की समाजसेवा और सरल जीवनशैली की सराहना की।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदेव मिश्र, जयन्त कुमार मिश्र, समाजसेवक जगदीश शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर 16 लोगों ने रक्तदान किया और 300 से अधिक लोगों में निःशुल्क दवा वितरित की गई। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई।

साथ ही स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें