New Delhi : हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

New Delhi : थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों कड़ी निगरानी कर खुफिया जानकारी की मद्द आरोपियों को धर दबोचा है। दोनों आरोपी पेशे से जिम ट्रेनर हैं। बता दें कि 5 अगस्त को राजेंद्र नगर स्थित एक जिम मालिक ने शिकायत दी थी कि उसके क्लाइंट विकास सोलंकी ने पहले उसे जान से मारने की धमकी दी, साथ ही 11 अगस्त को विकास सोलंकी अपने साथियों विक्रम, सरोज, पंकज, राहुल चौधरी, संजय चौधरी आदि के साथ हथियार कट्टा, रिवॉल्वर, लोहे की रॉड और डंडे लेकर जिम में घुस गया था।

आरोपियों ने जिम मालिक पर हमला किया कर सारे सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी कर लिया था। इस मामले में थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान मुख्य आरोपी विकास सोलंकी और राहुल उर्फ पंकज चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि 2 आरोपी फरार थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी करोल बाग आशीष कुमार के नेतृत्व में थाना राजेंद्र नगर इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सनी कुमार, एसआई गौरव, एचसी सुभाष और कांस्टेबल प्रकाश की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि टीम द्वारा

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई, पुलिस टॉम द्वारा लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार आरोपी राहुल सविता को और आरोपी आकाश लूथरा को खंपुर पटेल नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपी आकाश लूथरा ग्रेजुएट है, जबकि राहुल सविता पढ़ाई बीच में छोड़ चुका है। दोनों ही आरोपी जिम ट्रेनर का काम करते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें