
नई दिल्ली। देश में महिलाओं की सेहत पर खास ध्यान देने वाली भारत की अग्रणी फार्मास्यूटिकल कंपनी जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने सीएसआर पहल करते हुए आगामी दिनों में एनसीआर में 2 और टॉयलेट ब्लॉक बनाने का निर्णय लिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष गुप्ता ने बताया कि जगसनपाल का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रमों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में खासकर महिलाओं के वास्ते उनकी सुविधा को देखते हुए खासकर स्कूलों और अत्यंत भीड़भाड़ वाले जगहों पर जैसे मेट्रो स्टेशनों पर टायलेट ब्लॉक बनाकर एक सुविधा देना है।
इसी के तहत कंपनी द्वारा अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में 12 टॉयलेट का निर्माण कर उसे महिलाओं के उपयोग के लिये सौंप दिया है, उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कंपनी 2 ओर नए टॉयलेट ब्लॉक का गुड़गांव में निर्माण कार्य शुरू किया गया है। कंपनी का उद्देश्य है कि जिन स्थानों पर टायलेटो की सख्त जरूरत होती है, तो कंपनी द्वारा उन स्थानों पर तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हाल के दिनों में पंजाब में आई भीषण बाढ़ पीड़ितों के लिए कंपनी ने दवा से लेकर महत्वपूर्ण सुविधाएं बहाल की, साथ ही महाराष्ट्र के पालघर में ऐसे ही एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया गया है। इससे पूर्व उत्तराखंड, पंजाब,हरियाणा और दिल्ली में भी कंपनी ने पहले से कई स्वच्छता सुविधाओं का निर्माण किया है। कंपनी के एमडी गुप्ता का कहना है कि जगसनपाल फार्मास्युटिकल्स का प्रयास है कि जहां इसकी जरूरत पड़ेगी, तो कंपनी द्वारा तुरंत सुविधा दी जाएगी, उन्होंने बताया कि इसके साथ ही समय-समय पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन जैसी सहूलियत दी गई है।
इसके अलावा लड़कियों के स्कूलों में भी इस तरह की सुविधाओं के साथ ही इंसीनरेटर स्थापित किए गए हैं। किशोरियों के लिए मासिक धर्म की स्वच्छता पर शिक्षा और जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कीये जाते है, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्कूली लड़कियों को इसके लाभ मिल सके। कंपनी द्वारा मायसखी के तहत किशोरावस्था से लेकर मोनोपॉज तक हर उम्र की महिलाओं के लिए कल्याण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला व्यापक माहौल प्रदान करने पर ध्यान दिया जाता है।















