Jaunpur : जहरीले जंतु के काटने से आशा कार्यकर्ता की मौत

Jalalpur, Jaunpur : जलालपुर थाना क्षेत्र के पूरेव गांव में बुधवार रात एक आशा कार्यकर्ता की जहरीले जंतु के काटने से मृत्यु हो गई लगभग 50 वर्षीय रेखा नामक कार्यकर्ता की मौत के बाद परिजनों और गांव में शोक का माहौल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जलालपुर थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि रेखा अपने पक्के मकान में बिस्तर पर सो रही थी देर रात उन्हें किसी चीज के काटने का एहसास हुआ शुरुआत में परिजनों ने सामान्य चींटी का काटना समझा और ज्यादा ध्यान नहीं दिया हालांकि देर रात जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए।

उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई स्वजनों के अनुसार रेखा को पहले अटाला मस्जिद के पास और फिर एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें