Jhansi : झाँसी में चोरों के हौसले बुलंद, 50 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Jhansi : बबीना थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की गश्त को ठेंगा दिखाते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ईसाई चौकी खैलार निवासी जसरथ के घर में धावा बोलते हुए करीब 50 लाख रुपये की नगदी और सोने-चांदी के कीमती आभूषण पार कर दिए। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार चोर पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए और सुनियोजित तरीके से कमरों की तलाशी लेते हुए नगदी और आभूषण अपने साथ ले गए। सुबह जब परिवार के लोग जागे और घर का मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। घर के सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे और अलमारियाँ टूटी हुई मिलीं।

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

स्थानीय लोगों ने इस वारदात के बाद पुलिस की रात की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि आए दिन चोरी और लूट की घटनाएँ बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

फिलहाल पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस बड़ी चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें