Lakhimpur : शरदकालीन गन्ना बुआई पर जोर, वैज्ञानिक तरीकों से होगा दोगुना लाभ

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल, गोला द्वारा ग्राम बहारगंज में आयोजित वृहद कृषक गोष्ठी में क्षेत्र के 142 किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में शरदकालीन गन्ना बुआई, सहफसली खेती, वैज्ञानिक तकनीक, और गन्ना विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक आशुतोष मधुकर ने बताया कि 16 से 25 सितम्बर तक गोला परिसर में सर्वे-सट्टा सुधार मेला लगेगा, जो सुधार का अंतिम अवसर होगा। इस दौरान नए सदस्य बनाए जाएंगे और उपज बढ़ोतरी की रसीदें काटी जाएंगी।

वरिष्ठ महाप्रबंधक पी. एस. चतुर्वेदी ने किसानों से शरदकालीन गन्ने की बुआई के साथ आलू, मटर, चना, लाही जैसी सहफसलों को अपनाकर दोहरे लाभ लेने की अपील की। उन्होंने को-0118, 15023, कोलख-14201, कोशा-17231 जैसी उन्नत किस्मों को अपनाने की सलाह दी।

प्रबंधक सत्येन्द्र मिश्र ने खेत की गहरी जुताई, लेजर लेवलिंग, तथा बुआई के समय संतुलित उर्वरक प्रयोग पर जोर दिया। साथ ही किसानों से अस्वीकृत व अनामित किस्मों की बुआई से बचने की अपील की।

गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान यशवेंद्र वर्मा ने की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दर्जनों किसान, गन्ना विभाग के अधिकारी व मिल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें