
Sultanpur : जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण करने जिला सहकारी बैंक पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक के कार्यों की समीक्षा की और आमजन को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया। मीडिया से बातचीत में मंत्री राजभर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए। इन योजनाओं से किसानों को सुविधा मिलेगी, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और बैंक की स्थिति भी मजबूत होगी।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने सहकारी संस्था का भत्ता ठप कर दिया था। वहीं, वर्तमान योगी सरकार जनता को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है, जिसके तहत बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर कृष्ण नारायण तिवारी उर्फ किन्नू ने बताया कि बैंक में लोगों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य शिवकांत मिश्र, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. आर. ए. वर्मा,और अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,बैंक डायरेक्टर अजय सिंह समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।










