
भास्कर ब्यूरो
Moradabad : थाना मझोला अंतर्गत ग्राम मंगू पुरा निवासी प्रेमचंद ने अपने पुत्र रतन सिंह के खिलाफ मझोला पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमे के विरुद्ध एसएसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया ग्रामीणों की भारी संख्या के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र पेश करके निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है एसएसपी द्वारा सीओ सिविल लाइंस को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ।
ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ बसपा नेता चंदन सिंह रैदास ने बताया कि 9 सितंबर को दलित युवक रतन सिंह खाना खाने के बाद घर से बाहर घूमने के लिए होली चौक सेक्टर 14 की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में इसी क्षेत्र के तीन युवको मनीष सिक्का राज पाठक एवं गजेंद्र पाल ने रतन सिंह के साथ गाली गलौज की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की जिसकी शिकायत मझोला थाना पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की और आरोपियों से हमसाज होकर रतन सिंह आदि पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया एसएससी से इस मामले की जांच करा कर मुकदमे को निरस्त करने और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग उठाई गई है। दलित नेता चंदन सिंह रैदास ने बताया कि एसएससी ने पूरे प्रकरण को सुनने के बाद सीओ सिविल लाइंस को इस प्रकरण की जांच सौंप दी है।