
- शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र का मामला
- बुधवार दोपहर ढाई बजे घर में परिजनों को बिना बताकर निकला था युवक
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में खुटार थाना क्षेत्र में एक मजदूर की तालाब में डूबकर मौत हो गई।प्रतापपुर गांव निवासी शालिग्राम जाट उर्फ लाला (30) की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ तालाब से शव बरामद किया है। शालिग्राम को घर से लापता हुए करीब 20 घंटे हो चुके थे। सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने पहुंच कर बारीकी से जांच की। पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। इस मामले में परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है और न ही तहरीर दी है।
जयलाल ने बताया कि उनका पुत्र शालिग्राम की शादी जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला के गांव भुड़वारा निवासी राधिका के साथ तीन साल पूर्व हुई थी। शालिग्राम का दो साल का बेटा कार्तिकेय है। परिजनों के अनुसार, 17 सितंबर की दोपहर ढाई बजे शालिग्राम घर में बिना कुछ बताकर खेत की ओर चला गया था। देर शाम तक शालिग्राम घर लौटकर नहीं आया तो परिजन में पिता जयलाल, भाई सर्वेश, प्रधान नवल किशोर, गंगाराम सहित 50 से 60 लोग खोजबीन करने निकले।

बावजूद इसके कुछ पता नहीं चल सका। बृहस्पतिवार सुबह तड़के फिर से परिजनों ने तमाम लोगों के साथ शालिग्राम की तलाश की। सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे प्रतापपुर-भीकमपुर के बीच ग्राम पंचायत बढ़ईपुर में जमुनिया तालाब (अमृत सरोवर) में शालिग्राम का शव उतराता हुआ दिखाई दिया और तालाब किनारे कपड़े, चप्पल रखी मिली। पहचान के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर तमाम लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना राजेंद्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने जांच की। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम भेज दिया है। शालिग्राम की पत्नी राधिका देवी, पिता जयलाल, मां लड़ैता देवी, भाई सर्वेश, बहन उषा का रो-रोकर बुरा हाल है।