फास्टफूड सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट और अवैध शराब का कारोबार, ग्रामीणों ने किया विरोध

कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र में एक फास्टफूड सेंटर और होटल की आड़ में सेक्स रैकेट और शराब का कारोबार चलाया जा रहा था। बुधवार रात इसका पर्दाफाश होने के बाद ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला बेलदा थाना अंतर्गत गंगा जमुना (केशियरी-बेलदा मुख्य सड़क) पर स्थित ‘मा शीतला फास्टफूड सेंटर और होटल’ का है।

ग्रामीणों ने बताया कि होटल मालिक अमल राउत पिछले दो से तीन सालों से यहां यह धंधा चला रहा था। बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था और साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती थी। स्थानीय लोगों ने कई बार होटल मालिक को यह गैरकानूनी कारोबार बंद करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया।

बुधवार रात आक्रोशित ग्रामीणों ने होटल के सामने जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बेलदा पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और होटल मालिक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

इस खुलासे से इलाके के लोग हैरान और नाराज हैं। उनका कहना है कि इतने लंबे समय से उनके आसपास यह अवैध कारोबार चलता रहा और प्रशासन की नजर नहीं पड़ी। ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए साफ कहा कि अब वे अपने इलाके में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े : ’75 साल की उम्र में रुक जाना चाहिए’, पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर RSS चीफ मोहन भागवत का बयान चर्चा में…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें