इंदौर में दर्दनाक हादसा : नाले में बहने से 5 साल के बच्चे की मौत

इंदौर : इंदौर के मायाखेड़ी इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बारिश के पानी में बहने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बुधवार रात बच्चा नाले के किनारे खेलने पहुंच गया था और पैर फिसलने से नाले में गिर गया। तेज बहाव में वह बह गया।

परिजनों ने बच्चे को काफी तलाशा, लेकिन न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू अभियान नहीं चल सका। सुबह नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। तेज बहाव और कचरे के बीच करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव पास के एक ब्रिज के नीचे मिला।

मृतक बच्चे का नाम राजवीर (पुत्र राजपाल) है। परिवार मजदूरी के लिए बाहर से इंदौर आया था और नाले के किनारे झोपड़ी में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें