
देहरादून : प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 168 लोगों को सुरक्षित निकालकर विभिन्न होटलों में ठहराया है। मंगलवार को प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पांच होटलों को अधिग्रहित किया और वहां 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। ये कर्मचारी प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं। प्रशासन ने होटलों में राशन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था कर दी है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मजाड़ और कालीगाड क्षेत्र में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अब तक खतरनाक स्थानों से 70 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। कार्लीगाड गांव से 60 लोगों को हिमालयन व्यू होटल, सेरा गांव से 32 लोगों को ईरा रिजॉर्ट और कुल्हान गांव के 76 लोगों को हिल व्यू होटल पहुंचाया गया है।
प्रशासन ने प्रत्येक होटल में दो-दो कर्मचारियों को तैनात किया है ताकि प्रभावित लोगों की जरूरतें पूरी हो सकें। जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी और सहायक खंड विकास अधिकारी रायपुर को सहायक नोडल बनाया गया है। होटलों में भोजन, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रभावित परिवारों के नुकसान का ब्योरा भी एकत्र किया जा रहा है ताकि उन्हें आगे आर्थिक और अन्य मदद दी जा सके।











