
Hardoi : विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों को टूलकिट और प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत चेक वितरण, 111 कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति प्रमाण-पत्र और विभिन्न विभागों के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसका सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय विकास भवन सभागार में किया गया।
जनपद स्तर पर कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती पीके वर्मा, विधायक माघवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हर्ष प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग एवं सहायक श्रमायुक्त ने अपने विभाग से संबंधित टूलकिट, चेक और प्रमाण-पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराए। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली
Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात