Bahraich : प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर जिले में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ की हुई शुरुआत

Bahraich : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जिले में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के साथ ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौरा से सांसद आनंद गोंड ने किया। इस अवसर पर नगर विधायक अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन एवं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सेवाएँ दीं। मेडिकल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी सांसद आनंद गोंड और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।

प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने 75 टीबी मरीजों को गोद लिया, पोषण पोटली वितरित की, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया और महिलाओं व बच्चों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रदान किए।

सीएचसी चित्तौरा में सांसद आनंद गोंड ने ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ करते हुए चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन लाइव प्रसारित किया गया। शिविर के दौरान 500 से अधिक महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएँ दी गईं। सांसद और अन्य अतिथियों ने मरीजों को फल और मिष्ठान भी वितरित किए।

जिले के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों ने किया। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन लाइव प्रसारित किया गया और महिलाओं को जांच, परामर्श एवं उपचार सेवाएँ प्रदान की गईं।

सांसद आनंद गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समृद्ध समाज की आधारशिला है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके और आने वाली पीढ़ियाँ स्वस्थ और सक्षम बन सकें।

सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आज से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे और प्रत्येक केंद्र पर एक दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें