
Jalaun : कोंच ब्लॉक कार्यालय कैंपस में बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे सांडों की बुल फाइटिंग देखने को मिली। लेकिन यहां सांडों ने केवल आपस में लड़ाई नहीं की, बल्कि ब्लॉक कार्यालय कैंपस में खड़ी एक बाइक और एक स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्लॉक कार्यालय कैंपस में मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान तमाम लोगों की बाइकें और वाहन खड़े हुए थे। उसी समय दो सांड आपस में लड़ने लगे और देखते ही देखते उनकी जबरदस्त लड़ाई की चपेट में एक बाइक और एक स्कूटी आ गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मीटिंग के दौरान अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फिलहाल, सांडों की बुल फाइटिंग और क्षतिग्रस्त हुई बाइक व स्कूटी का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली
Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात