
Brijmanganj, Maharajganj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बृजमनगंज क्षेत्र के भाजपाइयों ने पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। इस दौरान नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 11, भगत सिंह नगर स्थित मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई तथा वार्ड के विभिन्न स्थानों पर झाड़ू लगाकर सफाई की गई।
पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें हम सभी लोग स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ और स्वस्थ समाज को साकार रूप दे रहे हैं। इस अवसर पर लोगों ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता योगेंद्र यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, चंदू सिंह, सभासद अनूप चौरसिया, जेपी गौड़, जितेंद्र कुमार, काजू कन्नौजिया, झीनक चौधरी, मनोज कुमार, झीनक विश्वकर्मा सहित अन्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली
Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात