Maharajganj : परतावल CHC में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ

Partawal, Maharajganj : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में बुधवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ पनियरा विधानसभा के यशस्वी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, युवा नेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ़ निर्भय सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक पटेल, उमेश गुप्ता, अंगद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अभियान के उद्घाटन अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. फुरकान, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, संजीव सिंह, अमित कुमार, मनीष श्रीवास्तव, रिपुंजय पांडेय सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

इस अवसर पर बृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें किशोर-किशोरियों और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा पोषण पर विशेष जोर दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। साथ ही टीबी मरीजों की जांच एवं कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग की गई।

मेले में कुल 526 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और सभी का ऑनलाइन पंजीकरण भी संपन्न कराया गया।

इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ कर परिवार और समाज को सशक्त बनाना है।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें